newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एसडीएम व सीओ धामपुर ने पकड़े मिट्टी से भरे दो ओवरलोड डंपर

बिजनौर। नहटौर के मुस्लिम फंड गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास एसडीएम व सीओ ने मिट्टी से भरे दो ओवरलोड डंपर को पकड़कर थाने भिजवा दिया। दोनों ओवरलोड डंपरों का चालान काटकर भेज दिया गया है।


एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह व सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ ने मिट्टी से भरे दो ओवरलोड डंपरों को धामपुर मार्ग पर मुस्लिम फंड गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने रोककर पूछताछ की। इसके बाद दोनों डंपरों को पुलिस बुला कर थाने भिजवा दिया। डंपर पकड़े जाने के बाद कई लोग थाने पहुंच गए। आनन-फानन में दोनों डंपरों को धर्मकांटे पर वजन कराने के बाद चालान काटते हुए छोड़ दिया गया।

लगातार दौड़ रहे हैं मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर: लोगों का कहना है कि करीब एक माह से नगर की सड़कों पर मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर दौड़ रहें हैं। ओवरलोड डंपरों से सड़कों पर बिखर रही मिट्टी धूल बनकर उड़ रही है।रोजना दर्जनों की संख्या में बेखौफ होकर ओवरलोड डंपर दौड़ रहे हैं। चालान होने के बाद दोबारा से ओवरलोड डंपर फिर से दौड़ने लगे।

Posted in , , ,

Leave a comment