newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अखाड़े में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों आदि ने दिखाए करतब। झालू में भरत मिलाप का अखाड़ा शांति पूर्वक सम्पन्न।

बिजनौर। कस्बा झालू में काफी वर्षों से चला आ रहा ऐतिहासिक भरत मिलाप अखाड़ा भारी पुलिस बल की तैनाती में सकुशल संपन्न हुआ।


कस्बा झालू में ऐतिहासिक भरत मिलाप अखाड़ा गुरुवार को निकाला गया। भरत मिलाप अखाड़ा मोहल्ला चौधरियन धर्मशाला से जय श्रीराम के जयघोष के साथ प्रारंभ हुआ। अपने परंपरागत मार्गो मोहल्ला रामलीला, महाजनान, मेन बाजार, नसरियान, सादात को होता हुआ प्राचीन सिद्ध पीठ मां काली के मंदिर पहुंचा। वाहन मां काली से आशीर्वाद प्राप्त कर अखाड़े का प्रदर्शन प्रारंभ हुआ। अखाड़ा वापस अपने निर्धारित मार्गो को होते हुए वापस मोहल्ला चौधरियान जाकर सम्पन्न हुआ। अखाड़े में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों आदि ने करतब दिखाया। अखाड़े में राधा कृष्ण का सुंदर नृत्य का आयोजन कलाकारों द्वारा किया गया।

उस्ताद जयपाल सिंह, अध्यक्ष लाखन सिंह, खलीफा ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में अखाड़ा निकाला गया। अखाड़े में करतार सिंह, मुकेश कुमार, मुनेंद्र सिंह, डॉक्टर सचिन, संजीव चौधरी, सुदकरठ चौधरी, टीकम सिंह, डॉ टीटू, अक्षय, रानू, कान्हा सिंह, ओम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Posted in , ,

Leave a comment