
द्विवेदी मेला
(11-12 नवंबर 2022)
~गौरव अवस्थी रायबरेली, उन्नाव।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर छह दशक बाद दौलतपुर और रायबरेली में द्विवेदी मेला आयोजित होने जा रहा है।
इसके पहले आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की जन्म शताब्दी पर 1964 में दौलतपुर में द्विवेदी मेला आयोजित किया गया था। इसमें देश भर के तमाम साहित्यकार पहुंचे थे।
1964 के द्विवेदी मेला के तर्ज पर ही आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति द्वारा स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर द्विवेदी मेला लगाया जा रहा है।
पहले दिन दौलतपुर में देशभर के साहित्यकारों का जमावड़ा होगा। दूसरे दिन रायबरेली में।
दौलतपुर आचार्य द्विवेदी की जन्म स्थली है और रायबरेली निर्वाण स्थली है।
इसीलिए समिति ने दोनों स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है।
मेले के मुख्य आकर्षण
–सम्मान समारोह
-कवि सम्मेलन
-साहित्य की यात्रा
-आचार्य पथ स्मारिका
-प्रदर्शनी
-पुस्तक मेला
-नाटक
-गीत और नृत्य
-संगोष्ठियां
Leave a comment