
शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक बलात्कार। तीन महिलाओं सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज। स्योहारा थाना क्षेत्र का मामला।
बिजनौर। शादी का झांसा देकर एक युवक डेढ़ वर्ष तक युवती के साथ बलात्कार करता रहा। युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली। युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर उसकी अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने व उसे जान से मारने की युवक ने धमकी दी। पीड़िता ने स्योहारा थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
बचपन की दोस्ती का ये कैसा सिला…?
स्योहारा नगर की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके घर के पास शाहनवाज पुत्र रफाकत अली का घर है। वह दोनों बचपन से ही साथ-साथ बड़े हुए हैं। डेढ़ वर्ष पूर्व शाहनवाज के पिता रफाकत अली ने उसके पिता से अपने लड़के शाहनवाज के लिए निकाह का प्रस्ताव रखा, जिस पर दोनों पक्षों के लोग राजी हो गए। इसी बीच निकाह की बातें हो जाने पर पीड़िता युवती का शाहनवाज के घर आना जाना लगा रहता था। एक दिन शाहनवाज की दादी शमशीदा और उसकी बुआ रानी ने उसकी चाय में कुछ पदार्थ मिलाकर उसको पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसको पता चला कि उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया है। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक की दादी व उसकी बुआ ने उस को समझाते हुए कहा कि अब तुम दोनों की शादी होने वाली है, मियां बीवी की तरह रहो। इसके बाद आरोपी शाहनवाज शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्ष तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बीते 21 सितंबर को जब पीड़िता आरोपी युवक शाहनवाज के घर पहुंची तो उसकी मां मेहताब पत्नी रफाकत हुसैन, दादी शमशीदा, उसकी बुआ रानी, चाचा राशिद पुत्र सत्तार व पिता रफाकत पुत्र सत्तार व साजिद पुत्र सत्तार ने उसके साथ मारपीट करते हुए धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया और उससे दहेज के रूप में दो लाख रुपए नकद व एक बुलेट मोटरसाइकिल की डिमांड की। थी नहीं दहेज ना मिलने पर पीड़ित युवती की अश्लील वीडियो व फोटो इंटरनेट पर वायरल करते हुए उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस कारण उसका घर से निकलना दूभर हो गया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शाहनवाज, मेहताब, शमशीदा, रानी, राशिद, रफाकत व साजिद के विरुद्ध धारा 147/323/376/506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Leave a comment