स्योहारा से दिल्ली तक सरपट दौड़ रही डग्गामार बसों पर अंकुश लगाने में प्रशासन फेल

आकाश तोमर
स्योहारा (बिजनौर)। क्षेत्र में कई डग्गामार बसें बिना परमिट दिल्ली तक दौड़ लगा रही हैं। जानकारी के बाद भी पुलिस-प्रशासनिक व परिवहन विभाग के अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आएदिन इन बसों की वजह से हादसे होते रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक इन बसों में टैक्स चोरी कर माल लाया जाता है। पुलिस-प्रशासनिक व परिवहन अफसर रोज इन बसों को गुजरते हुए देखते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती।
योगी सरकार ने 2017 में उत्तर प्रदेश में डग्गामार वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद करने की बात कही थी। उनकी यह घोषणा फ्लॉप साबित हुई है। पांच साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद आज भी डग्गामार वाहनों का संचालन ना सिर्फ ज्यों-का त्यों जारी है बल्कि इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। सरकार के तमाम दावों को धता बताकर रोडवेज के समानांतर रूटों पर दौड़ रहीं डग्गामार बसें प्रतिदिन परिवहन निगम की बसों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रही हैं। वहीं, बेतरतीब और तेज रफ्तार से यात्रियों की जिदगी भी दांव पर लगा रही हैं। उधर, संबंधित जिम्मेदार अफसर भी इस ओर कोई प्रभावी कार्रवाई करने के बजाय आंखें मूंदे बैठे हैं।
धड़ल्ले से चल रहीं डग्गामार बसें
पुलिस परिवहन अफसर दबंग डग्गामार संचालकों के सामने नतमस्तक
स्योहारा समेत सहसपुर, ताजपुर, रवाना शिकारपुर से दिल्ली तक धड़ल्ले से डग्गामारी की जा रही है। डग्गामार वाहनों के संचालकों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये डग्गामार बसें दिन रात बिना किसी डर के राजस्व विभाग को चूना लगाते हुए स्योहारा क्षेत्र से दिल्ली तक दौड़ रही हैं लेकिन पुलिस और परिवहन अफसर इन दबंग डग्गामार संचालकों के सामने नतमस्तक हैं। ना तो मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है और न ही कोई रोक-टोक हो रही है। कार्यवाही के नाम पर चेकिंग की जाती है और छोड़ दिया जाता है। एक-दो दिन में मामला शांत रहता है। इसके बाद फिर से डग्गामार बसें सड़कों पर दौड़ने लगती हैं। इन बसों में सुरक्षा के कोई मानक नहीं हैं और न ही इसमें तैनात चालक-परिचालक की किसी के प्रति कोई जवाबदेही है। डग्गामार वाहन शहर हो या हाइवे एक सी रफ्तार में दौड़ाने की कोशिश में हादसों को न्योता देते हैं।
Leave a comment