
बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरद्वारा मार्ग कार और बाइक की आमने सामने की भिड़त में तीन युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया। इनमें से एक को हालत को गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आज शाम ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित नल तिराहे पर एक कार और बाइक की भिड़त में रवि (25) पुत्र शमशेर सिंह, रिंकू (25) पुत्र गोपी सिंह व मोहित (21) चेतन सिंह निवासी मुकरपुरी में घायल हो गए। तीनों घायलों को सीएचसी लाया गया लेकिन रवि की हालत को गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर घटना को अंजाम देकर कार सवार फरार हो गया, जबकि कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
घटना के बाद से घायलों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Leave a comment