newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

धूमधाम से निकाला गया ईद उल मिलाद उन नबी का जुलूस

स्योहारा (बिजनौर)। ईद उल मिलाद उन नबी के मौके पर शहर में परंपरागत रूप से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। इस मौके पर नगर के मुख्य मार्गों पर समाजसेवियों द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया।

ईद उल मिलाद उन नबी के मौके पर परंपरागत जुलूस ए मोहम्मदी को शहर में निकाला गया। इस दौरान सरकार की आमद मरहबा के नारे वाह सलातों सलाम को पढ़ा गया। जुलूस ए मोहम्मदी मिल चौराहा से शुरू होकर गुड मंडी, पीर का बाजार, शिवाजी मार्केट, मोहल्ला मिलकियान, नवादा चुंगी, नगर पालिका परिषद, फुव्वारा चौक, थाना चौराहा, उस्मान अली खान चौराहा से होते हुए वापस मिल चौराहे समाप्त हुआ। जहां फातिहा पढ़कर तबर्रुक को बाटा गया और अमन अमन की दुआ मांगी गई। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कैंप लगाकर जुलूस ए मोहम्मदी की खिदमत की गई। नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील ने नगर पालिका परिषद के सामने, डा.दानिश कमाल, रियाज़ उर्फ़ प्रिंस जमाल, हाफिज अरशद ने सामूहिक रूप से जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया। पूर्व विधायक नईम उल हसन, रिटायर्ड सीओ इक़बालुजम्मा आदि लोगों ने भी जुलूस का स्वागत किया। इन सभी लोगों को जुलूस ए मोहम्मदी की कमेटी द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। सैयद शान मियां की सरपरस्ती में निकाले गए जुलूस ए मोहम्मदी को कामयाब बनाने में हकीम रईस अत्तारी, हाजी परवेज राणा, सैयद दानिश मियां, एडवोकेट कमरुज्जमा, डा.एमएफ अब्बासी, सैयद चांद आलम, हाफिज अयूब अत्तारी, सैयद जीशान, जावेद, काशिफ, वसीउर्रहमान, मोहम्मद गयास, डा.मोहम्मद सोहेल आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर थाना प्रभारी राजीव चौधरी, वसीम अकरम, नयाब खान, शाकिर खान आदि मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment