
नगीना में बैंक मित्र से दिनदहाड़े सवा दो लाख की लूट

बिजनौर। बैंक से सवा दो लाख रुपए निकाल कर गांव जा रहे बैंक मित्र से बाइक रोककर बदमाशों ने दिनदहाड़े सवा दो लाख रुपए लूट लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम नैनपुर सराय निवासी बैंक मित्र शादाब पुत्र समील अहमद ने गांव में घर पर ही शाखा खोल रखी है। बुधवार की दोपहर उसने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से ₹224000 निकाले। इसके बाद वह अपने गांव जाने लगा। जब वह नगीना काला खड़ी मार्ग पर हाईवे के ओवर ओवर ब्रिज के नीचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक रोक कर रकम लूट ली।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सुमित शुक्ला, थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।पीड़ित युवक को थाने ले जा कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा का कहना है कि मामले का खुलासा शीघ्र किया जाएगा।
Leave a comment