
स्योहारा (बिजनौर)। इंसान जब जानवर का रूप लेकर बेजुबानों को सताने लगे तो उसके ऊपर कुदरत की मार ज़रूर पड़ती है। ऐसा ही कुछ यहां हुआ। गली में घूमने फिरने वाले कुत्तों को बेरहमी से पीटने के मामले में एक युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि स्थानीय गुरुद्वारा के निकट रहने वाला विशि कालरा पुत्र ऋषि कालरा आएदिन सड़क पर रहने वाले कुत्तों को मारता पिटता है। नगीना निवासी पशु पक्षी प्रेमी असद सुल्तान पुत्र सुल्तान अहमद की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायती पत्र में असद सुल्तान ने बताया कि उसने फेसबुक पर एक वीडियो देखी, जिसमें एक युवक कुत्ते को बेहरमी से पीट रहा था। पता लगाया गया तो उसकी पहचान विशि कालरा के रूप में हुई। इस पर असद ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी विशि पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसके बाद बेजुबानों पर अत्याचार करने वाले अन्य लोगों में खलबली मची हुई है।
Leave a comment