
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खो नदी के किनारे खनन के आवंटित पट्टे की जांच करने के लिये पहुँची टीम में उपजिलाधिकारी नगीना के साथ वन विभाग, पुलिस व एनजीटी की टीम ने मौके पर जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही है।

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के खो नदी के किनारे खनन के लिये पट्टों का आवंटन किया गया था। कुछ समय खनन किये जाने के बाद शिकायतों का दौर शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि हाल ही में थाना नगीना देहात (रायपुर) के अंतर्गत आने वाले गांव कोटकादर निवासी गौतम शर्मा द्वारा एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

शिकायत में कहा गया था कि खो नदी में हो रहे खनन से पर्यावरण को हानि पहुँच रही है। शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए एनजीटी की टीम सहित उपजिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार, बढ़ापुर वन रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी कपिल कुमार, थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम का हिस्सा बनकर मौके पर जांच करने के पहुंच गए।

उपजिलाधिकारी नगीना, वन विभाग, पुलिस व एनजीटी की टीमों को देखकर ग्रामीण सकते में आ गए। जांच टीमों द्वारा बढ़ापुर थाना क्षेत्र सहित नगीना देहात थाना क्षेत्र में भी जांच की गई। टीम जांच उपरांत वापस लौट गई। इस बाबत जब जांच टीम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट विभागीय उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।





उपजिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत कर्ता की शिकायत पर एनजीटी की टीम सहित वन विभाग व पुलिस के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार की गई है।
Leave a comment