newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

किशोर की मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा घेरा थाना

बिजनौर। पेट दर्द और बुखार की शिकायत होने पर बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक किशोर की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। कराया गया। नाराज परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को थाने में रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को संभाला।

शुक्रवार देर रात बिजनौर कोतवाली शहर पर एक मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने जमकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार थाना शेरकोट के मोहल्ला नौंधना निवासी किशोर पीयूष वाल्मीकि को बुखार व पेट में दर्द होने पर छह अक्टूबर को रोडवेज बस स्टेंड के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि चिकित्सक ने पेट संबंधित परेशानी होने पर पीयूष का करीब पांच दिन पहले ऑपरेशन किया था। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद से ही पीयूष की हालत बिगड़ गई थी। इसके चलते शुक्रवार को चिकित्सक ने उसको रेफर कर दिया। जब परिजन पीयूष को लेकर ऋषिकेश एम्स जा रहे थे, तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि रेफर करने से पहले ही पीयूष की मौत हो गई थी। परिजन शुक्रवार शाम को शव लेकर कोतवाली नगर पहुंचे और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की।

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ठ ने परिजनों को समझाया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही कोई कार्रवाई होगी। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Posted in , ,

Leave a comment