newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सॉल्वर गैंग के 3 सदस्य अमेठी के आरआरपीजी कॉलेज में गिरफ्तार
० प्रयागराज के आर्य राठौर के स्थान पर दे रहा था परीक्षा ० लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा

अमेठी। पीईटी परीक्षा में पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर आरआरपीजी कॉलेज से सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सॉल्वर सोनू बिहार के मधुबनी का रहने वाला है, जो प्रयागराज के आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अमेठी पुलिस सोनू और आर्य राठौर दोनों से पूछताछ कर रही है। एसपी इलमारन ने आरआर पीजी कॉलेज में निरीक्षण के दौरान कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड का है जहां आज पीईटी परीक्षा के लिये बनाये गये परीक्षा केंद्र आर आर पीजी कॉलेज में प्रथम पाली में 600 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के कुछ ही घंटे बाद लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर अमेठी कोतवाली पुलिस ने साल्वर गैंग के एक सदस्य सोनू को गिरफ्तार किया है। सोनू मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है।

आरआरपीजी कॉलेज में सुबह प्रथम पाली में आयोजित हो रही पीईटी की परीक्षा में लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर अमेठी पुलिस ने साल्वर गैंग के एक सदस्य सोनू को गिरफ्तार किया है। सोनू मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है। सोनू प्रयागराज के रहने वाले आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अमेठी कोतवाली पुलिस सोनू और आर्य राठौर को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। आर्य राठौर के एक रिश्तेदार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पीईटी परीक्षा में सॉल्वर के पकड़े जाने के बाद एसपी ने आरआरपीजी कालेज का निरीक्षण किया।
अमेठी एसपी इलमारन ने बताया कि सॉल्वर सोनू, आर्य राठौर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार यदि निष्पक्ष जांच की गई तो एक बड़े गैंग का पर्दाफाश होगा।

Posted in , , ,

Leave a comment