newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। ब्लाक हल्दौर अंतर्गत ग्राम अगरी निवासी एक पात्र महिला आवास के लिए भटक रही है। महिला ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।

ब्लाक हल्दौर अंतर्गत ग्राम अगरी निवासी रीता पत्नी सुरेश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत एक आवास बनवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र सौंपा है। पत्र में बताया कि प्रार्थनी गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करती है। वह भूमिहीन मजदूर महिला है और उसकी आय का कोई साधन नहीं है। वह और उसके पति मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। परिवार के पास रहने के लिए कोई पक्का मकान नहीं है। टूटा फूटा घर बरसात के कारण गिरने के कगार पर है, जो किसी भी समय गिर सकता है तथा कोई भी बड़ी हानि हो सकती है। उसकी इतनी हैसियत नहीं है कि अपना आवास स्वयं बना सके। उसको आज तक किसी भी योजना के अन्तर्गत कोई लाभ नहीं मिला है जब कि वह पात्रता की श्रेणी में आती है। महिला ने सीडीओ को लिखे पत्र में प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत अपना एक पक्का मकान बनवाने की मांग की।

Posted in , ,

Leave a comment