“मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता” विषय पर खुल कर दिया भाषण।

विवेक कॉलेज बिजनौर के सभागार में हुआ जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बिजनौर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार और आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता का आयोजन विवेक कॉलेज बिजनौर के सभागार में किया गया।
इस भाषण प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का प्रारंभ मुख्य अतिथि ऋतु रानी उप जिलाधिकारी द्वारा भगवान धन्वंतरी और माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ आयुर्वेद पर अपने विचार प्रस्तुत किए। भारी कशमकश के बीच निर्णायक मंडल को अपने नतीजे घोषित करने पड़े। निर्णायक मंडल में उप जिलाधिकारी व वैद्य संदीप अग्रवाल प्रधानाचार्य विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज तथा सौरभ सिंघल रहे।

उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देवांश शर्मा एसवी जीजीआईसी बिजनौर को 5100/-की धनराशि, द्वितीय स्थान पर रचित राठी डीएवी बिजनौर को 2100/-की धनराशि, तृतीय स्थान स्थान पर आशी उज्जवल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर 1100/-की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार के रुप में चतुर्थ स्थान पर अलीना परवीन जीजीआईसी झालू तथा पांचवें स्थान पर दीपक गोसाई डीएवी बिजनौर दोनों प्रतिभागियों को 501/-की धनराशि की घोषणा की गई। समापन सत्र में पुरस्कार वितरण दीपक मित्तल सचिव विवेक कॉलेज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति पांडे व डॉ विमल द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अपने जीवन में आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ आरती, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता, डॉ अभिषेक, डॉ अर्जुन, डॉ प्रशांत, डॉ विल्सन, डॉ जाहिद, डॉ अकरम, डॉ अब्दुल्ला जावेद, फार्मासिस्ट इंचार्ज चंद्र भूषण मिश्रा, ब्रजवीर सिंह त्यागी व सुभाष चंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment