आम आदमी पार्टी ने निकाली तिरंगा पदयात्रा। वक्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर किए जमकर कटाक्ष।

बढ़ापुर (बिजनौर)। आगामी निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा नगर में तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा पदयात्रा के उपरांत मोहल्ले में आयोजित एक बैठक में आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर कटाक्ष किए।
निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दल भी मैदान पकड़ना शुरू कर चुके हैं जिसका जीता जागता उदाहरण रविवार को देखने को मिला। प्राइवेट बस स्टैंड से आम आदमी पार्टी की एक तिरंगा पदयात्रा का शुभारंभ बिजनौर जिला अध्यक्ष तेजपाल, जिला सह प्रभारी अबरार अहमद के नेतृत्व में निकाली गई। इसमें दर्जनों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। प्राइवेट बस स्टैंड से आरंभ हुई तिरंगा पदयात्रा नगर के मुख्य बाजार से होते हुए पुलिस चौकी कलहर वाली मस्जिद, नगर पंचायत कार्यालय के सामने से होते हुए सब्जी मंडी चौक के बाद आर्य इंटर कॉलेज पर आकर समाप्त हुई। तिरंगा पदयात्रा के बाद आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष नौशाद अंसारी के आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी के वक्ताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। बेरोजगारी एवं महंगाई के मुद्दे पर सरकार पर जमकर कटाक्ष किए।
तिरंगा पदयात्रा में जिला महासचिव जितेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सरवर। जिला प्रवक्ता मास्टर हरिश्चंद्र,इंजीनियर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जावेद निषाद। महिला प्रकोष्ठ से सरिता रानी, कहकशा परवीन सहित अर्जुन सिंह, टिंकू कुमार, बिट्टू कुमार , सरदार ख्वाजा, मोहम्मद शकील आदि लोग मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से नगर पुलिस चौकी इंचार्ज गजेंद्र उप निरीक्षक संजीव सिंह पुलिस बल के साथ तिरंगा पदयात्रा के साथ मौजूद रहे।
Leave a comment