किसी भी समय धराशाई हो सकता है विद्युत पोल, हादसे के इंतजार में विभाग। मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत।

नजीबाबाद (बिजनौर)। पावर कॉरपोरेशन शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। गले हुए खंभे की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी जर्जर गले हुए खंभे को कॉरपोरेशन नहीं बदलवा रहा है। अब इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है।

आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री कोर्ट पोर्टल पर दर्ज कराई एक शिकायत में बताया कि नजीबाबाद के मोहल्ला मक़बरा में गुरुद्वारे के पास विद्युत विभाग का खंभा, जो कि नीचे से बिल्कुल गल चुका है, किसी भी समय गिर सकता है तथा अनहोनी घटना घट सकती है। आरोप लगाया कि संबंधित विभाग किसी घटना का इंतजार कर रहा है क्योंकि क्षेत्र के लोग पूर्व में कई बार बिजली विभाग को इस संबंध में अवगत करा चुके हैं परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई अगर कोई जान माल का नुकसान हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? विभाग इस ओर ध्यान बिल्कुल नहीं दे रहा है।

वहीं इस विद्युत खंभे के ऊपर से 11000 क्षमता की विद्युत लाइन भी गुजर रही है। इसके अलावा धार्मिक स्थान गुरुद्वारे पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने उच्च अधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग को जारी करने की मांग की है ताकि उक्त क्षतिग्रस्त विद्युत खंभे को बदला जा सके और मानव का जीवन सुरक्षित हो सके।
Leave a comment