
विकास कार्य की गुणवत्ता में कमी या अनियमितता मिली तो कड़ी कार्यवाही
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें और सभी कार्य पूरे मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा करना करें सुनिश्चित, निरीक्षण के दौरान यदि कार्य की गुणवत्ता के मानक में कोई कमी या अनियमित्ता प्रकाश में आती है, तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्व भी कार्यवाही की जाएगी-मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा

बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें और सभी कार्य पूरे मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जिन विभागों की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की अनदेखी न करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कार्य की गुणवत्ता के मानक में कोई कमी या अनियमित्ता प्रकाश में आती है, तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा महात्मा विदुर कलक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक (सडकों को छोड़ कर) की परियोजनाओं के निर्माण कराए जाने संबंधी कार्यदायी संस्थाओं की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा कराने के प्रति शासन अति गंभीर एंव संवेदनशील है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट के अभाव, धनराशि अवमुक्त न होने सहित किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे शासन को पत्र प्रेषित कराएं और स्थानीय समस्या के निराकरण के लिए उनसे संपर्क करें ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके और निर्माण की प्रगति प्रभावित न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए जो योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उनके निर्माण की गुणवत्ता की जांच तकनीकी समिति के माध्यम से कराना सुनिश्चित कराएं और जांच में यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल संबंधित कार्यदायी संस्था से उसे पूरा कराया जाए।
उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी कार्य लम्बित नहीं पाया जाना चाहिए तथा सभी कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरे कर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिला अर्थ संख्या अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी, समस्त अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment