
कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए पीएम कुसुम योजना। 09 नवम्बर,2022 तक किया जा सकता है आवेदन। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा बिजनौर ने दी जानकारी।
बिजनौर। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मन्त्रालय, (एमएनआरई) भारत सरकार द्वारा कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान(पीएम कुसुम) योजना प्रारम्भ की गयी है।
परियोजना अधिकारी यूपीनेडा बिजनौर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पीएम कुसुम कम्पोनेंट-ए योजनान्तर्गत कृषक/कृषक समूह/कृषक सहकारी समिति/पंचायत /कृषक उत्पादक संगठन(एफपीओ)/वाटर यूजर एसोसिएशन(डब्लूयूए) या कोई भी विकासकर्ता फर्म द्वारा यूपीपीसीएल के चिन्ह्ति 33/11 केवी सबस्टेशन से 05 किलोमीटर की परिधि में अर्थात् 2.5 किलोमीटर (ढाई कि0मी0) के अन्तर्गत अनुपजाऊ/ बंजर भूमि पर 0.5 मेगावाट से 02 मेगावाट क्षमता तक के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना स्वयं के निवेश पर की जा सकती है। सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु प्रति मेगावाट लगभग 04एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। यूपीपीसीएल /डिस्कॉम द्वारा स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित ऊर्जा क्रय हेतु 25 वर्ष के लिये ऊर्जा क्रय अनुबंध (पीपीए)किया जायेगा। यूपीपीसीएल द्वारा नियत टैरिफ रू0ः 3.10 प्रति यूनिट निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कृषक/कृषक समूह/सहकारी समिति/पंचायत/कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) वाटर यूजर एसोसिएशन (डब्ल्यूयूए) आदि द्वारा स्वयं के पास सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु पर्याप्त अंश पूंजी न होने की स्थिति में कृषक किसी विकासकर्ता फर्म को भूमि लीज पर देकर भूमि का किराया लीज रेन्ट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। लीज रेन्ट की धनराशि फर्म एवं भू-स्वामी की आपसी सहमति से प्रति वर्ष/प्रति एकड़ होगी। लीज एग्रीमेंट कृषक/भू-स्वामी तथा विकासकर्ता फर्म के मध्य आपसी सहमति से तय शर्तो पर होगा।
उन्होंने बताया कि पीएम कुसुम योजना के कम्पोनेंट-ए योजनान्तर्गत एमएनआरई, भारत-सरकार से प्राप्त स्वीकृति के क्रम में यूपीनेडा द्वारा वर्तमान में प्रदेश के जनपद बिजनौर में (1) 33/11 केवी सबस्टेशन, मण्डावर पर पावर इंजेक्शन हेतु रिक्त 06 मेगावाट क्षमता एवं (2) 33/11 केवी सबस्टेशन, अफजलगढ़ पर पावर इंजेक्शन हेतु रिक्त 06 मेगावाट क्षमता और (3) 33/11 केवी सबस्टेशन, कादीपुरा पर पावर इंजेक्शन हेतु उपलब्ध रिक्त 02 मेगावाट क्षमता के सापेक्ष सोलर पावर जनरेटर की स्थापना हेतु चयनित किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि उक्त संदर्भित योजनान्तर्गत प्रदेश के जनपद बिजनौर में चिन्ह्ति 33/11 केवी सबस्टेशनों पर पावर इंजेक्शन हेतु रिक्त क्षमता के सापेक्ष सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु सोलर पावर जनरेटर के चयन हेतु यूपीनेडा द्वारा ईओआई आमंत्रित की गयी है। ईओआई डाक्यूमेंट यूपीनेडा की वेबसाइट http://www.upneda.org.in पर अपलोड है। डाक्यूमेंट डाउनलोड करके आवेदन पूर्णकर आवेदन अन्तिम दिनांक 09 नवम्बर,2022 तक जमा किया जा सकता है।
Leave a comment