




विकास की धुरी हैं पंचायत सहायक: कमिश्नर बिजनौर। पंचायती राज एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में पंचायत सहायकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का नजीबाबाद रोड स्थित कृष्णा बैंकट हाल में आयुक्त मुरादाबाद मण्डल आञ्जनेय कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर व माल्यापर्ण कर किया। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक विकास की धुरी हैं। उन्होंने कहा कि समृद्ध ग्राम से समृद्ध प्रदेश बनेगा और समृद्ध प्रदेश से समृद्ध देश बनेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक विकास की धुरी हैं। जिसको कर्तव्य दिया जाता है उसको अधिकार भी दिए जाते हैं। विकास सतत प्रक्रिया है। ग्राम के हर परिवार व व्यक्ति की प्रोफाइलिंग की जाए जिससे उनके आर्थिक व सामाजिक उत्थान में सहायक बना जा सके। प्रोफाइलिंग के लिए परिवार को लाल, पीली व हरी श्रेणी में विभाजित किया जाए ताकि उसी के अनुरूप उसकी मदद की जा सके व योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक व मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों का क्लस्टर बनाएं। ऑनलाइन पोर्टल पर जनपद बिजनौर व मुरादाबाद मंडल के अन्य जनपदों के उत्पादों की ब्रांडिंग की जाएगी जिससे गांव का निर्माता सीधे अपने प्रोडक्ट पोर्टल पर बेच सकेगा और बिचौलियों से भी प्रभावित नहीं होगा इसके लिए जो भी उसके उत्पाद है उसकी फोटो व विवरण उसके पास होना चाहिए। उन्होंने मुरादाबाद में पेट्रोल पंप के स्वामियों के साथ बैठक कर पेट्रोल पंपों में महिला शौचालय बनाने के लिए कहा। कुछ पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा महिला शौचालय बनाए गए व पेट्रोल पंपों पर सैनिटरी पैड देने की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि कुछ समय में ही करीब 1000 महिलाओं ने सैनिटरी पैड खरीदे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी व्यवस्था करनी है कि हमारी मां, बहन और बेटियों को ग्राम से शहर तक हर आधे घंटे पर सैनिटरी पैड बदलने की व्यवस्था हम दे सकें। आयुक्त ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों का वेतन समय से नहीं दिया जाएगा उनकी निधि रोकने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर पंचायत सहायकों की समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। उन्होंने कहा कि एम विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग के जनक थे। उन्हें मॉडर्न इंजीनियरिंग का संस्थापक भी कहा जाता है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि बिजनौर के हर ग्राम को बेहतर ग्राम बनाएं, उस पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्राम आगे बढ़ेंगे और समृद्ध बनेगें तो जिला आगे बढ़ेगा और समृद्ध होगा जिला आगे बढ़ेगा तो प्रदेश आगे बढ़ेगा और प्रदेश आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की का रास्ता गांव से होकर ही जाता है इसलिए गांव का समृद्ध व संपन्न होना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक विकास की मूल दूरी है वह अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से पालन करें अगर उन्हें किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो वह बेहिचक उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंनें बताया कि गोल्डन कार्ड अभियान पर कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों के अंतर्गत सभी पात्रों के आयुष्मान कार्ड बन जाए इस पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं व इसमें सहायक बने। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल पब्लिक स्कूल से बेहतर हों इस पर कार्य किया जाए। उन्होंने पंचायत सहायकों से कहा कि पूरा सिस्टम आपके साथ है आप ग्रामों को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं, टीकाकरण संपत्ति आदि से संबंधित सभी हर प्रकार के रजिस्टर पंचायत भवन में हों यह सुनिश्चित किया जाए तथा उनका ठीक प्रकार से रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाए और उन्हें नियमित रूप से मेंटेन भी किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि पंचायत सहायक पंचायतों के अभिन्न अंग है। वर्तमान में 1082 पंचायत सहायक कार्यरत हैं। ग्रामों के विकास में व ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में पंचायत सहायकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि 22 प्रकार के कार्य ग्रामों में कराए जाने से स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाया जा सकता है उन्होंने कहा कि इन कार्यों में सीसीटीवी लगाना, ग्राम को ओडीएफ प्लस बनाना, ग्राम के प्रवेश पर द्वार बनाना, पब्लिक ऐड्रस सिस्टम लगाना, ओपन जिम बनाना आदि कार्य हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं जिससे ग्रामों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें व कोर्स भी उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यशाला के समापन पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर निपुण बेसिक शिक्षा विभाग की निपुण योजना के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण भी नाट्य दल द्वारा किया गया। पीडी डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र सहित सभी पंचायत सहायक, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment