मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने मनरेगा योजनान्तर्गत कैटल शेड निर्माण में अनियमितता पर कंप्यूटर ऑपरेटर को किया बर्खास्त। वरिष्ठ सहायक को निलंबित तथा 5 कर्मचारियों का जवाब तलब।

बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने मनरेगा योजनान्तर्गत कैटल शेड निर्माण में अनियमितता पर कंप्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया। वहीं वरिष्ठ सहायक को निलंबित करने के साथ ही 5 कर्मचारियों का जवाब तलब भी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने मनरेगा योजनान्तर्गत कैटल शेड निर्माण में प्रथमदृष्ट्या शिकायत को सिद्ध पाते हुए विकास खण्ड जलीलपुर के कम्प्यूटर आपरेटर शाहिद को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा मनरेगा का कार्य देख रहे वरिष्ठ सहायक राजकुमार को निलम्बित कर दिया। वहीं सम्बन्धित तकनीकी सहायक सत्यवीर, सुशील, मौ0 इमरान, रवि व मौ० अतीब को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मचारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर इनके विरूद्ध भी नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा ने जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि मनरेगा में फ़र्जी काम होने अथवा कमीशनखोरी से संबंधित कोई प्रकरण प्रकाश में आया तो सम्बन्धित विकास खण्ड का मनरेगा स्टाफ व खण्ड विकास अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
Leave a comment