newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। विकास खण्ड जलीलपुर के वरिष्ठ सहायक राजकुमार को विभिन्न अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा ने इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी, हल्दौर को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी जलीलपुर द्वारा प्रेषित आख्यानुसार विकास खण्ड जलीलपुर के वरिष्ठ सहायक राजकुमार के विरुद्ध विभिन्न आरोपों के सम्बन्ध में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
आरोप है कि वरिष्ठ सहायक राजकुमार द्वारा विकास खण्ड जलीलपुर में कार्यरत रहते हुए मनरेगा योजनान्तर्गत अनाधिकृत रूप से वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितता बरती गई।
इसके अलावा बिना अकुशल / कुशल के श्रमिकों की मजदूरी के मस्टरोल फीड किये और बिना सामग्री के बिल वाउचर फीड करा दिये गये। वहीं सामग्री अंश की सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान सम्बन्धित फर्म के खाते में करा दिया गया। अकुशल / कुशल के श्रमिकों की मजदूरी के भुगतान में वित्तीय अनियमितता की गई। यह भी आरोप है कि वरिष्ठ सहायक राजकुमार ने उच्च अधिकारियों को गुमराह किया और उनके आदेशों की अवहेलना की गई। उनके द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही / उदासीनता बरतते हुए शासकीय कार्यों में रुचि नहीं ली गई।

निलम्बन अवधि में वरिष्ठ सहायक को विकास खण्ड कार्यालय मोहम्मदपुर देवमल से सम्बद्ध रखा जाएगा।
इस प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी, हल्दौर को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें इस प्रकरण में आरोप पत्र तैयार कर साक्ष्यों सहित एक माह के अन्दर अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करना होगा।

Posted in , ,

Leave a comment