newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

त्योहार पर पहले ही दिन पुलिस की यातायात व्यवस्था ध्वस्त। जाम से कराह उठा शहर।

बिजनौर। दीपावली पर्व पर बाजारों में शनिवार से ई-रिक्शा व वाहनों का प्रवेश बंद करने का दावा एक दिन पहले ही पुलिस ने किया था। दीपावाली पर बाजारों में भीड़ व जाम की समस्या को लेकर रूट प्लान तैयार किया गया था। इसके लिए बाजार के आसपास कई स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई। … लेकिन पहले ही दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने लगे जाम के कारण शहर कराह उठा।

बाजारों में दीपावली पर्व पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ रहती है। वहीं ई-रिक्शा व अन्य वाहन जाम की समस्या ईजाद करते हैं। इसी कारण यातायात पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए रूट प्लान तैयार किया। व्यवस्था ये बनाई गई की सर्राफा चौराहे (पुरानी तहसील) से लेकर शास्त्री चौक तक ई-रिक्शा, बाइक व अन्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए सर्राफा चौराहा, डाकघर चौराहा, राम का चौराहा, बुल्ला का चौराहा, नगर पालिका चौराहा, पंकज होटल के सामने की गली समेत सिविल लाइन की सभी गलियों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि गलियों से भी कोई सिविल लाइन व मुख्य बाजार में प्रवेश न कर सके। ये भी तय था कि यदि कोई ई-रिक्शा व वाहन सिविल लाइन व मुख्य बाजार में दिखाई दिया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गई।

पहचान पत्र देख कर ही सिविल लाइन में मिलेगा प्रवेश

पुलिस ने सिविल लाइन में उसी हल्के चार पहिया वाहन को प्रवेश देने का प्लान बनाया, जिसके स्वामी का घर इस एरिया में होगा। इसके लिए वाहन स्वामी को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके अलावा दो दिन बाइकों पर भी प्रतिबंध की योजना बनाई गई। अस्थाई पार्किंग भी नगर पालिका कार्यालय, टाउन हॉल परिसर, नगर पालिका टंकी परिसर, पुरानी तहसील, जीआईसी व जीजीआईसी के पास,  बिजनौर क्लब आदि स्थानों पर इसलिए बनानी थी कि लोग अपने वाहन आसानी से पार्क कर सकें।

एसपी सिटी का कहना… शनिवार से लेकर सोमवार तक शहर में ई-रिक्शा, बाइक व अन्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए बाजार के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है। ~एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह

Posted in , ,

Leave a comment