~भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार

बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के सत्संग भवन पर दीपों का पर्व, प्रकाश का पर्व दीपावली संत महात्माओं ने पूर्ण हर्षोल्लास व उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर रूहानियत का संदेश देते हुए नवंबर में समालखा में सद्गुरु माता जी की हजूरी में होने वाले विशाल समागम को प्रदर्शित करते हुए सुंदर सुंदर रंगोली भी बनाई गई।

कार्यक्रम में सेवा दल के शिक्षक आदित्य, सोनू, अजय कुमार, लक्की, राज, प्रियांशी, फूलवती, शालिनी, नेहा आदि सहित कई महात्मा उपस्थित रहे।

Leave a comment