
स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाव के लिए कराया गया एंटी लारवा का छिड़काव
स्योहारा। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी प्रभारी डॉ0 विशाल दिवाकर के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ग्राम किवाड़ में लारवा साइड का छिड़काव कराया। साथ ही गांव में भ्रमण कर आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सफाई के प्रति जागरूक भी किया। इसके अलावा मच्छरदानी के प्रयोग पर भी जोर दिया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वीर सिंह, डॉ0 राजेश सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Leave a comment