newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी

बिजनौर। महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा आइजीआरएस (समेकित शिकायत निवारण प्रणाली) पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण के संबंध में बैठक की। उन्होंने अध्यक्षता करते हुए शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश दिये।

उन्होंने शिकायतों के निस्तारण पर जनपद की रैंकिंग खराब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समय से निस्तारण मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसमें अधिकारी कोई भी लापरवाही ना बरतें।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कोई डिफाल्टर संदर्भ अवशेष न रहने पाए यह भी अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिफॉल्टर प्रकरण के निस्तारण का प्रमाण पत्र अधिकारी जल्द से जल्द अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और यदि शिकायतों के निस्तारण में कोई लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment