ओवर स्पीड, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की अब नहीं खैर

बिजनौर। ओवर स्पीड, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निर्देशन में उनके क्षेत्रांतर्गत कई थानों की पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रविन्द्र वशिष्ठ द्वारा गंज रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ओवर स्पीड वाहनों व बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान किए गए।

प्रभारी निरीक्षक किरतपुर मनोज कुमार द्वारा थाना किरतपुर क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ओवर स्पीड वाहनों व बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान किये गए।

इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा थाना नजीबाबाद क्षेत्रांतर्गत आगामी त्योहार कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई।

क्षेत्राधिकारी नगर अनिल चौधरी द्वारा थाना मंडावर क्षेत्रांतर्गत आगामी त्योहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।
Leave a comment