newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। चांदपुर पुलिस ने शनिवार को जंगल में बने पुराने सत्संग भवन की घेराबंदी कर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर पूर्णतयाः अंकुश लगाने, वाहन चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये वाहनों की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज व क्षेत्राधिकारी चांदपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चांदपुर पुलिस ने दिनांक 28 / 29 अक्टूबर की रात्रि मुखबिर की सूचना पर जलीलपुर रवाना रोड स्थित जंगल में बने पुराने सत्संग भवन की घेराबंदी कर ली। भवन की चारदीवारी के अन्दर से पवन पाल पुत्र ओम प्रकाश नि० अकबरपुर सीमली थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, गजेन्द्र सैनी पुत्र स्वo ब्रजेश कुमार नि० फैजुल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद तथा हिमांशु पाल पुत्र गजराम सिंह नि० सुहागपुर थाना धामपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश: एएसपी ग्रामीण राम अर्ज

घटना का खुलासा करते हुए एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी मिलकर बिजनौर जिले व आसपास के जनपदों और सीमावर्ती राज्यों से दो पहिया वाहन चोरी करते हैं। उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते हैं। जो पैसा मिलता है, उसे आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक, एक स्कूटी बरामद करने के साथ ही दो तमंचे व चाकू बरामद किए हैं। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह शातिर अपराधी हैं। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपराधिक इतिहास

ये हुई बरामदगी~

10 मोटर साईकिल, 01 स्कूटी, 01 तमंचा 315 बोर, 01 कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस 12 बोर व 01 चाकू।

अभियुक्त पवनपाल

1.मु0अ0सं0 771/2022 धारा 420/482 /411/414 भादवि थाना चांदपुर

2.मु0अ0सं0 772/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चांदपुर

अभियुक्त गजेन्द्र सैनी

1.मु0अ0सं0 771/2022 धारा 420/482 /411 /414 भादवि थाना चांदपुर

2.मु0अ0सं0 773/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चांदपुर

3.मु0अ0सं0 584/21 धारा 379 / 411 भा0द0वि0 थाना ठाकुरद्वारा

अभियुक्त हिमांशु पाल

1. मु0अ0सं0 771/2022 धारा 420/482 /411/414 भादवि थाना चांदपुर

2. मु0अ0सं0 774 / 2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चांदपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध राजेश कुमार सिंह, उ0नि0 जोगेन्द्र बैंसला, उ0नि0 अभिलाष प्रधान, मु0आरक्षी अमित कुमार, का0 सचिन कुमार व का0 रजनीश शामिल रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment