newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कसगर बिरादरी ने पूर्ण समर्थन का ऐलान कर राशिद हुसैन को सिक्कों से तौला

चेयरमैन बनाकर देखो, करेंगे कस्बे के चहुंमुखी विकास का काम। पूरे प्रदेश में रौशन करेंगे झालू का नाम~राशिद हुसैन

झालू (बिजनौर)। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राशिद हुसैन को नुक्कड सभा में कसगर बिरादरी ने अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान कर सिक्कों से तौला और फूल मालाओं से स्वागत कर भारी मतों से जिताने का वायदा किया। वहीं नुक्कड सभा में भारी भीड़ उमड़ी देख शहजादा व उनकी टीम गदगद नजर आई।

स्थानीय मोहल्ला महाजनान में शनिवार की रात्रि एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुहम्मद शरीफ कसगर व संचालन मशकूर हुसैन ने किया। सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन पद के उम्मीदवार राशिद हुसैन ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में नगर का विकास किया था फिर चेयरमैन बनाकर देखो, कस्बे के चहुंमुखी विकास का काम करेंगे और आपका सम्मान करने के साथ-साथ गंगा जमुनी तहज़ीब क़ायम कर बिजनौर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में झालू का नाम रौशन करने का काम करेंगे।

उन्होंने वर्तमान चेयरमैन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घोटाले पर घोटाले करने वाला चेयरमैन नहीं चोरमैन कहलाने का हकदार है। जो चेयरमैन अपने कार्यकाल में बोर्ड यानि परिवार को जोड़कर नहीं चल सका वह कस्बे का विकास करना तो दूर कर्मचारियों की सैलरी भी समय पर नहीं दे पाया, जिसका नतीजा आप सबने देखा कि जनपद में पहले नंबर पर आने वाले नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा, कचरा, गंदगी डालने के साथ- साथ जिनावर (जानवर) भी डाल दिया था। इससे बड़ी शर्म की बात चेयरमैन के लिए और क्या हो सकती है।

नुक्कड सभा में रईस अहमद भट्टे वाले, मोहम्मद तालिब, शेर आलम अंसारी, नसीम कोटिया, पूर्व सभासद सरफराज अलवी, एहतेशाम अंसारी, नफीस लाइन मैन, अरशद कुरैशी, ताहिर, मोहसिन, अख्तर, सत्तार, मुख्तियार, इमामुद्दीन, फुरकान मलिक, अमीर हसन उर्फ मिर्ची पहलवान, अब्दुल समद, आबिद अंसारी, मो. अजीम, फहीम अहमद, परवेज, मो. सलमान, मुजाहिद, मो. हाशिम, सोनू, दानिश, तसलीम अहमद, मो. युसुफ, मो. आदिल काजो धन्ना, सगीर अंसारी, अजमत ठेकेदार, सफीक, सुल्तान शाह, मतलब शाह, इरशाद मोटा, पप्पू शाह, शाहरूख शाह, दिलशाद इदरीसी, सलमान इदरीसी, इंतजार अंसारी, हैदर अंसारी, गुलफाम शाह, हसनैन अलवी, नसीम उर्फ नन्वा, आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद थे ।

Posted in , ,

Leave a comment