
आरएसएस गंगा समग्र ने की साप्ताहिक गंगा आरती
बिजनौर। विदुर कुटी के पवित्र गंगा घाट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंगा समग्र द्वारा साप्ताहिक गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ हर्ष चौधरी ने गंगा गीत गाकर किया। गंगा समग्र के जिला संयोजक ओमप्रकाश ने मुख्य अतिथि; मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र बालियान और उनकी पत्नी का गंगा आरती में सम्मिलित होने पर स्वागत करते हुए कहा कि गंगा माता हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं। डॉ विजेंद्र बालियान ने कहा कि गंगा समग्र द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन जन जन तक जागरूकता लाने का काम करेगा जिससे कि शीघ्र ही गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सकेगा। सरकार ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रखी हैं परंतु जब समाज का हर व्यक्ति किसी कार्य के लिए एकजुटता से लग जाता है तो वहां पर सफलता अवश्य और शीघ्र ही मिलती है। डॉ मंजु चौधरी ने कहा कि गंगा मां में किसी भी प्रकार की धार्मिक वस्तु का विसर्जन ना करें। गंगा घाट को साफ रखने के लिए समय-समय पर श्रमदान को सभी लोग आगे आएं। डॉ मंजू ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से गंगा आरती में सम्मिलित होने का आह्वान किया। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ललित चौधरी ने गंगा मां को साफ रखने के लिए सभी से निवेदन किया। गंगा आरती में मातृशक्ति की बहुत बड़ी संख्या उपस्थित रहे, जिसमें मधु भूषण, राशि अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, डॉ शिल्पी चौधरी, सविता चौधरी, हिमानी गौड़ व अनेक गणमान्य महिलाओं ने भाग लिया। इनके अलावा बृजपाल, चमन सिंह, विनय अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, अवनीश गौड़, शिव अवतार गुर्जर, सोनू गुर्जर, मास्टर राजवीर सिंह, सुखराम पाल सिंह, सुखबीर मलिक, संजय रतीराम, समर पाल सिंह, मुकेश पाल व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Leave a comment