
बालावाली में हुई रविदासिया समाज की महापंचायत
रविदास मंदिर को और सुन्दर व भव्य बनाने का निर्णय
गंगा स्नान पर प्रत्येक वर्ष की भांति कार्यक्रम का निर्णय
बिजनौर। प्रबन्धक समिति श्री रविदास मंदिर कमेटी रजि0 बालावाली के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के भव्य मंदिर परिसर बालावाली में रविदासिया समाज की महापंचायत आयोजित हुई। सभी रविदास अनुयायियों को कमेटी के पदाधिकारियों ने पीला पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि रविदास मन्दिर हमारे समाज की धरोहर है और पवित्र गंगा नदी के पास है। हमें रविदास मंदिर को और सुन्दर व भव्य बनाने, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, संत रविदास जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और गंगा स्नान पर प्रत्येक वर्ष की भांति कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। रविदासिया समाज धर्म के अनुयायियों ने भी रविदास मंदिर में और निर्माण व विकास कार्य कराने हेतु प्रबन्धक कमेटी को ज्ञापन सौंपा। नवयुवक रविदास अनुयायियों ने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर खिचड़ी वितरण किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता ध्यान सिहं मौर्य ने संचालन नरेश कुमार ने किया। एडवोकेट राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र कुमार रंजन, नरेन्द्र कुमार रवि, महेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रवेश कुमार पूर्व छात्र संघ नेता, अनुज कुमार, रजत कुमार, सुरेंदर गुरूशरन, डा0 राजीव कुमार, अरुण कुमार उर्फ रोनी, विशेष कुमार, कमल कुमार, भीमलता, रेखा, भीमसैन हल्दिया, विरेंदर, डीपी रवि, सत्येन्द्र कुमार, सुनील सुभाष, लेखराज, रोशन लाल, आकाश, राहुल, तेजवान, चमन, ओमवीर, रूपेश आदि सैकड़ों रविदास अनुयायी उपस्थित रहे।
Leave a comment