कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले
बर्थडे पार्टी में खाना कम पड़ने से नाराज कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
बिजनौर। बर्थडे पार्टी में खाना कम पड़ने से नाराज कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिला अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। मामला थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौजी गोपालपुर का है।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौजी गोपालपुर में 30 अक्टूबर की शाम लगभग 8 बजे अरुण अपने लड़के आरब उर्फ लड्डू का जन्मदिन मना रहा था। कार्यक्रम में घर परिवार के लोग शामिल थे। बर्थडे पार्टी के बाद खाना कम पड़ जाने से वह आगबबूला हो गया और घर में खड़ी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और मासूमों के ऊपर डाल कर आग लगा दी। चीख पुकार सुनकर घर में काम में लगी बच्चों की माँ वंदना और अन्य परिजन दौड़ कर आए। तब तक दोनों मासूम बुरी तरह जल चुके थे। आनन फानन में दोनों मासूमों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। मासूमों के परिजनों के अनुसार पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने बच्चों के पिता को हिरासत में ले लिया है।

बकौल वंदना, उसने अपने पति से कहा कि मेहमान ज्यादा होने का अंदाजा नहीं था। इस कारण खाना कम पड़ गया, और बना देती हूं। इस पर अरुण आगबबूला हो गया। वह मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल लाया और बच्चों समेत उस पर फेंक दिया। वह किसी प्रकार बच गई, लेकिन इस बीच उसने बच्चों पर आग लगा दी।
परिजनों द्वारा बताया गया है कि थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौजी गोपालपुर के रहने वाले अरुण की शादी ग्राम कश्मीरीपुर गढ़ी में लगभग 5 साल पहले हुई थी। अरुण शादी में दिए हुए दान दहेज से खुश नहीं था और लगातार अपनी पत्नी वंदना को प्रताड़ित करता आ रहा है। अरुण के एक पुत्र आरब उर्फ लड्डू व एक पुत्री उर्वशी हैं। आरोप है कि अरुण पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता है। वंदना के घरवालों के कई बार समझाने के बावजूद आएदिन बात बात पर पत्नी व बच्चों को जान से मारने का प्रयास करता रहता है। आरोपी देहरादून में वेटर का काम करता है।

प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
~डा प्रवीण रंजन सिंह एसपी सिटी
Leave a comment