newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की सफलता को रणनीति तैयार

प्रांतीय आह्वान पर 7 नवंबर को जुटेंगे राज्य कर्मचारी

बिजनौर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर की कार्यकारिणी की मासिक बैठक परिषद कार्यालय पुराना महिला अस्पताल सिविल लाइन में की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देशराज सिंह ने की एवं संचालन शूरवीर सिंह ने किया।
बैठक में परिषद के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 7 नवंबर 2022 को होने वाले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गयी। जिलाध्यक्ष देशराज सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर उपस्थित होकर धरने को सफल बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण कर्मचारी समाज में रोष व्याप्त है। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, पूर्व में कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों को बहाल करने, कैशलेस चिकित्सा योजना को मूल रूप में लागू करने विभिन्न संवर्गीय वेतन विसंगतियों का निस्तारण करने आदि काफी लंबे समय से लंबित चली आ रही हैं।
शूरवीर सिंह कोषाध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया एवं सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। बैठक को अनिल कुमार संप्रेक्षक, नौबहार सिंह, वरिष्ठ प्रांतीय संगठन मंत्री विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सुरेश कुमार संगठन मंत्री, लखबीर सिंह संगठन मंत्री एवं पंकज कटारिया जिला मंत्री उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने संबोधित किया। सभी ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने को आश्वस्त किया।

Posted in , ,

Leave a comment