newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विकलांगों के आने-जाने का रास्ता रेलवे ने किया बंद, शिकायत

नजीबाबाद। रेलवे द्वारा विकलांगों के आने-जाने के रास्ते को बंद किए जाने की शिकायत रेल मंत्रालय से की गई है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजे एक शिकायती पत्र में कहा कि मुरादाबाद मंडल के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर शिव मूर्ति के पास मुख्य प्रवेश द्वार से प्लेटफार्म के चढ़ने के लिए पैदल मार्ग था, परंतु हाल में उसे बंद कर दिया गया है। इस कारण विकलांग जनों तथा व्हीलचेयर पर आने जाने वाले लोगों, पार्सल विभाग की सामग्री तथा रेल डाक सेवा की सामग्री को लाने ले जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में रेल मंत्रालय से उचित दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी करने की मांग की ताकि विकलांग जनों के समक्ष आ रही परेशानी का समाधान हो सके।

Posted in ,

Leave a comment