
पुलिस ने नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
स्योहारा। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए गए अभियान के तहत स्थानीय पुलिस की तीन टीमों ने अलग अलग मामलों में वांछित चल रहे नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक मनजीत पुत्र महेंद्र मोहल्ला आर्यनगर, महेंद्र पुत्र उमराव सिंह मोहल्ला आर्यनगर, सुनील कुमार पुत्र निहाल सिंह मोहल्ला आर्य नगर, कृष्ण कुमार उर्फ कैलाश पुत्र रामकुमार मोहल्ला आर्य नगर, राजपाल सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, टीनू और अमित पुत्र करन सिंह निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, नवीन पुत्र स्वर्गीय करन सिंह निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, अजहर पुत्र मतलूब रहमान निवासी ग्राम फैजुल्लापुर थाना स्योहारा, देवेंद्र पुत्र महावीर निवासी देहरा बुलंदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सभी के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी के वारंट जारी थे। पुलिस की तीनों टीमों में प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी, वरिष्ठ उप निरीक्षक गंगाराम गंगवार सिंह, उपनिरीक्षक मान चंद, उप निरीक्षक नायाब खां, उपनिरीक्षक कुमार पाल सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, उपनिरीक्षक रोबिन सिंह, उप निरीक्षक संदीप मलिक, कॉन्स्टेबल उमेश कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार, अभिषेक तिवारी, अंशुल, हेमंत कुमार, रजनीश कुमार, प्रदीप कुमार, उत्तम कुमार, अंकित कुमार, राजकुमार व योगेंद्र सिंह शामिल रहे।
Leave a comment