newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राजनैतिक आकाओं के वरदहस्त के चलते खनन कर रहा माफिया

बिजनौर। अवैध मिट्टी खनन का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते खनन माफिया दिन रात जेसीबी से धरती का सीना छलनी कर रहे हैं। कई शिकायतों के बाद प्रशासनिक अमला जागा तो, लेकिन करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई। भारी भरकम डंपर किसी अधिकारी को नहीं दिखाई दिए। दिन रात सड़कों पर फर्राटा भरते ये वाहन किसी बड़ी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। कुल मिलाकर राजनैतिक आकाओं के वरदहस्त के चलते माफिया के हौसले बुलंद हैं और करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।

दरअसल नूरपुर रोड पर चारु पेपर मिल एवं नगला गांव में भाई बहन के मंदिर के पास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। जानकारी के अनुसार अनुमति से कई गुना अधिक स्थानों पर अवैध खनन जेसीबी से किया जा रहा है। यही नहीं, जितनी गहराई तक खुदाई की अनुमति मिली है, उससे दोगुना से ज्यादा खुदाई करने के कारण बहुत स्थानों पर खाई बन गई हैं। आला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों तक ने शिकायतों के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ नहीं की। अभी दो दिन पूर्व एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर थाना कोतवाली शहर में खड़ी करा कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई। भारी भरकम डंपर किसी अधिकारी को नहीं दिखाई दिए। दिन रात सड़कों पर फर्राटा भरते ये वाहन किसी बड़ी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। बताया जाता है कि राजनैतिक आकाओं के वरदहस्त के चलते माफिया के हौसले बुलंद हैं और करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। यहां यह तथ्य भी काबिले गौर है कि मिट्टी खनन के लिए जेसीबी से खनन करने की मंजूरी नहीं दी जाती। प्रशासन रायल्टी जमा करने के बाद भी जेसीबी से खनन करने की मंजूरी न देते हुए सिर्फ फावड़े से ही मिट्टी उठाने की अनुमति देता है। इसके बावजूद खुलेआम जेसीबी से खनन जारी है।

Posted in , ,

Leave a comment