newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिये चलेगा अभियान

09 नवम्बर से प्रारम्भ होगा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

कोई अर्ह मतदाता रजिस्ट्रीकृत होने से रह न जाए- अपर जिलाधिकारी वि०/रा०

बिजनौर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिये दिनांक 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक अभियान चलाया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान बी०एल०ओ० डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची में अर्ह मतदाताओं के नाम दर्ज किये जाने हेतु व मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम हेतु विशेष अभियान दिवस दिनांक 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 26 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर 2022 की तिथियां निर्धारित है। इन तिथियों में बी०एल०ओ० समस्त बूथों पर बैठकर फार्म प्राप्त करेंगे।

उन्होंने जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष, अध्यक्ष-जिला बार संघ, सिविल बार संघ, रोटरी एवं लायन्स क्लब, अध्यक्ष समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों तथा अध्यक्ष समस्त व्यापार मण्डल, उद्योग संगठन, सिविल सोसाइटी एवं गैर सरकारी संगठन बिजनौर को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि वह इस अभियान में अपना सहयोग देकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जिससे कोई अर्ह मतदाता रजिस्ट्रीकृत होने से रह न जाए।

उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक/अपर प्रभारी अधिकारी स्वीप तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/अपर प्रभारी अधिकारी मतदाता जागरूकता क्लब (ELC) को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता के लिये समस्त विद्यालयों/कालेजों में छात्र/छात्राओं की रैली निकालकर विशेष अभियान का प्रचार किया जाए तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। कालेजों में सेमिनार आयोजित कर नये वोटर्स को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जाए, कालेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए तथा इसके महत्व पर गोष्ठी का आयोजन किया जाए। सभी प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों की बैठक बुलाकर इस अभियान के प्रचार-प्रसार में विशेष सहयोग लिया जाए।

उन्होंने व्यापार मण्डल, मण्डी समिति, समस्त क्लब, मेडिकल एसोसिएशन, एडवरटाईजर्स, स्वयंसेवी संगठनों व इण्डस्ट्री एसोसिएशन आदि के पदाधिकारियों से कहा कि अभियान के प्रचार-प्रसार में सहयोग हेतु अपने प्रतिष्ठानों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन/मोनोग्राम/बड़े बैनर/फ्लेक्स लगवाकर प्रचार प्रसार में सहयोग करें।

Posted in , ,

Leave a comment