newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बैक पेपर के नाम पर विवेक कॉलेज कर रहा उगाही? धरने पर बैठे नाराज छात्र छात्राएं। आंदोलनकारियों से मिलना भी गवारा नहीं कर रहा कॉलेज प्रशासन।

बिजनौर। बैक पेपर के नाम पर विवेक कॉलेज प्रशासन द्वारा उगाही की जानकारी सामने आई है। इस बात को लेकर विवेक कॉलेज आफ आयुर्वेदिक साइंसेज एंड हॉस्पिटल बिजनौर BAMS के छात्र छात्राओं ने बुधवार सवेरे कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक मैनेजमेंट की ओर से कोई भी आंदोलनकारियों से मिलने नहीं पहुंचा था।

विवेक कॉलेज प्रशासन द्वारा बैक पेपर के नाम पर उगाही की जानकारी सामने आई है। नाराज छात्र छात्राओं ने बुधवार सवेरे कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्हें कई विषयों में जान बूझ कर फेल कर दिया जाता है और बैक पेपर के नाम पर प्रति छात्र छात्राओं से दो~दो हजार रुपए वसूले जाते हैं। कापियां जांचने के बाद भी पिछले वाले ही अंक आते हैं। छात्र छात्राओं का कहना है कि जब फीस दो लाख नौ हजार रुपए है तो उनसे ढ़ाई लाख रुपए क्यों वसूले जाते हैं। एग्जामिनेशन फीस और बैक पेपर फीस की पक्की रसीद नहीं दी जाती। शोभित यूनिवर्सिटी से 83 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र की हर विषय में बैक आई है। यह भी आरोप है कि पुलिस के जरिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। देर शाम मैनेजमेंट की ओर से वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस मामले में कॉलेज मालिक, प्रबंधक से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। आंदोलनकारियों का आरोप है कि प्रशासन के विभिन्न कार्यों को करा कर कॉलेज प्रशासन बेलगाम हो गया है। आंदोलनकारी छात्र छात्राओं ने समस्या का निस्तारण न होने पर शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने की ठान ली है। इस बीच थाना शहर कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है और आंदोलनकारियों को समझाने के प्रयास में है।

Posted in , ,

Leave a comment