newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मिड-डे मिल में हड्डी निकलने की शिकायत करने बीएसए कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

-मिड-डे मिल में हड्डी निकलने का आरोप लगा कर किया हंगामा
-ग्रामीणों ने की विद्यालय के स्टाफ व ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग
-बीएसए से मिलने पहुंचे दर्जनों ग्रामीण

बिजनौर। चंदपुरा बंगाली कालोनी में स्थित विद्यालय में मिड-डे मिल में हड्डी निकलने का आरोप लगाते हुए बच्चों के परिजनों ने विद्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद विद्यालय के स्टाफ व ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण बीएसए से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे, लेकिन उनकी बीएसए से मुलाकात नहीं हो सकी।
थाना कोतवाली शहर क्षेत्र की चंदपुरा बंगाली कालोनी में स्थित माध्यमिक विद्यालय में चंदपुरा नौआवाद के एक दर्जन बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों के परिजनों का कहना है कि विद्यालय मेें मिड-डे मिल के अन्तर्गत मिलने वाले खाने में दाल चावल बने थे। आरोप है कि बच्चों ने दाल की बाल्टी में हड्डी पड़ी हुई देखी। बच्चों ने यह बात अपने शिक्षकों से बताई तो उन्होंने बात को अनसुनी कर दिया। इसके बाद बच्चों ने घर पहुंचकर यह बात अपने परिजनों को बताई। बताया जाता है कि अगली सुबह बच्चों के परिजन विद्यालय में पहुंचे और इस मामले में स्टाफ व ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्य अध्यापक सत्यवीर सिंह से मिले। आरोप है कि उनके द्वारा कोई संतोष जनक जबाव न दिए जाने पर परिजनों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। इसके बाद शाम को पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद आदिल के साथ बच्चों के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ बीएसए से मामले की शिकायत करने के लिए उनके कार्यायल पहुंचे, लेकिन कार्यायल का समय समाप्त होने के चलते बीएसए से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने इस मामले में ग्राम प्रधान व विद्यालय के स्टाफ पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिलने की बात कही है।

खाना सामग्री ग्राम प्रधान भेजते हैं। हम केवल बनवाते हैं। खाने में दाल रोटी और चावल बने थे। बच्चे खाना खा रहे थे। कुछ बच्चों ने दाल मांगी। दाल खत्म हो गई थी। इस पर बच्चों ने अपने घर जाकर दाल में हड्डी होने की बात कही, जो कि गलत है। ~मुख्य अध्यापक सत्यवीर सिंह

वहीं बीएसए जयकरन यादव का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Posted in , ,

Leave a comment