नजीबाबाद पुलिस ने पकड़ा हुक्का बार
नजीबाबाद। कोतवाली पुलिस ने मोटा आम के निकट कॉफी कैफे पर छापा मारकर वहां से नशीला समान बरामद किया है। छापेमारी की सूचना से अन्य कॉफी कैफे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

नजीबाबाद पुलिस ने मोटा आम के पास स्थित टिप एन टॉप कॉफी कैफे से पर छापामारी कर हुक्का बार पकड़ा है। इंस्पेक्टर क्राइम अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने वहां से खुले और बंद हुक्के, सिकरेट आदि बरामद किए। काफी देर तक वहां तलाशी लेने के बाद पुलिस ने बताया कि कैफे में नशीले पदार्थ बरामद किए गए है।

बताया गया है कि कैफे में बैठकर नाबालिग म्यूजिक के साथ धुआं उड़ाते थे। कैफे से स्कूली यूनिफार्म में तीन नाबालिग छात्र भी धुआं उड़ाते मिले। पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य को बुला कर छात्रों के घरवालों को सूचित करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस ने तीनों छात्रों को हिदायत देकर छोड़ दिया, जबकि कैफे संचालक को अपने साथ ले गई। छापा मारने वाली टीम में अपराध निरीक्षक अर्जुन सिंह, एसआई मनीष कुमार एवं अन्य सिपाही शामिल थे।

Leave a comment