
विवेक हॉस्पिटल में महिला स्टाफ से दुष्कर्म का मामला दर्ज
बिजनौर। विवेक हास्पिटल में कार्यरत अनुसूचित जाति की एक महिला ने स्टॉफ के ही एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा थाना शहर कोतवाली में दर्ज कराया है। विवेक हास्पिटल में कार्यरत नूरपुर निवासी अनुसूचित जाति की एक महिला ने थाना शहर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि स्टॉफ का ही राहुल चौहान निवासी चांदपुर आएदिन अश्लील कमेन्ट करने के साथ ही फब्तियां करता रहता है। उसको जातिसूचक शब्द भी कहता है। आरोप है कि 8 नवंबर 2022 की शाम करीब 7.14 मिनट पर वह हास्पिटल के अन्दर ही काम कर रही थी। तभी राहुल चौहान ने आकर गलत नियत से पीछे से पकड़ लिया और बलात्कार का प्रयास करने लगा। इस पर महिला ने हिम्मत करके शोर मचा दिया तो राहुल चौहान उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर भी उसने शोर मचाना जारी रखा तो धक्का देकर भाग गया। महिला ने उक्त जानकारी अपने स्टॉफ को बतायी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी राहुल चौहान दबंग प्रभावशाली व राजनैतिक व्यक्ति है। उसके डर के कारण थाने नहीं जा सकी और रिपोर्ट दर्ज कराने में विलम्ब हो गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376/511/294/500 के अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment