newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राष्ट्रीय लोक अदालत में 98.35 प्रतिशत वादों का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों के अंतर्गत प्रस्तुत सभी 280 वादों का किया निस्तारण। राजस्व विभाग के तहत न्यायालयों में कुल प्रस्तुत 23253 वादों के सापेक्ष 22870 अर्थात 98.35% वाद किए गए निस्तारित।


बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अपने न्यायालय में विभिन्न मामलों के अंतर्गत प्रस्तुत होने वाले सभी 91 वादों का शत प्रतिशत रूप से निस्तारण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी न्यायालय में प्री- लिटिगेशन के 154 तथा राजस्व संहिता के 26 अर्थात कुल 280 वाद प्रस्तुत किए गए, जिनका शत प्रतिशत रूप से निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर राजस्व विभाग में प्रस्तुत प्री लिटिगेशन के 21785 में से 21416 का निस्तारण किया गया।


उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों में 21785 प्री लिटिगेशन वादों के सापेक्ष 21416, फौजदारी अधिनियम के अंतर्गत 970 के सापेक्ष 970, स्टाम्प अधिनियम के 02 वादों के सापेक्ष सभी वादों का शत प्रतिशत रुप से निस्तारण कर दिया गया।

इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर राजस्व अदालतों में कुल 23253 वाद प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 22870 अर्थात 98.35 प्रतिशत वादों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

Posted in , ,

Leave a comment