एडीजी और एसपी ने किया बिजनौर शहर में फ्लैग मार्च। निकाय चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था को लेकर बैठक।
बिजनौर। आगामी त्योहारों व नगर निकाय के चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी बरेली जोन राजकुमार और एसपी दिनेश सिंह ने बिजनौर शहर में फ्लैग मार्च किया। एडीजी राजकुमार का व्यापारियों ने माला पहना कर स्वागत किया।

इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक जोन बरेली राजकुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में गोष्ठी की गई। इस दौरान जनपद बिजनौर के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चर्चा की गई। गोष्ठी में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Leave a comment