अलीना परवीन को जिला टॉप करने पर मिले ₹ 5000/-
कनाडा में रह रहे झालू निवासी देवेंद्र अग्रवाल ने की सहायता।
बिजनौर। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज झालू की छात्रा अलीना परवीन को जिला टॉप करने पर 5000/- ₹ राशि का चेक प्रदान किया गया।

छात्रा को यह सम्मान कनाडा में रह रहे झालू निवासी देवेंद्र अग्रवाल पुत्र पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय श्री बृजभूषण शरण अग्रवाल की ओर से दिनेश कुमार अग्रवाल व महेंद्र सिंह धीमान ने संयुक्त रूप से दिया। उन्होंने होनहार छात्र अलीना को भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती चारु, सहायक अध्यापिका श्रीमती शशि राखी चौधरी, पूजा नागर, पूजा तोमर, मालती राजपूत, जीनत परवीन, वंदना शर्मा, श्रीमती कनिका शर्मा, श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, श्रीमती गरिमा सक्सेना आदि स्टाफ और अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।
Leave a comment