स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पूर्ण गुणवत्ता व निःशुल्क रूप में जनसामान्य को प्राप्त हो-जिलाधिकारी
आशाओं को भुगतान समय पर हो व योजनाओें में डाटा फिडिंग को अद्यतन रखें- डीएम
जननी सुरक्षा योजना में शत प्रतिशत भुगतान कराना हो सुनिश्चित
सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों व वेल्नेस सेंटरों को आकर्षक बनाएं, साफ-सफाई की हो समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बिजनौर। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निःशुल्क रूप में पूर्ण गुणवत्ता के साथ जनसामान्य को प्राप्त हो। यह बात कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कही। उन्होंने आशाओं का भुगतान भी जल्द कराने व योजनाओें में डाटा फीडिंग ठीक प्रकार अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरसीएच पोर्टल डाटा फीडिंग में कम प्रगति पर संबंधित व अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के लिए कहा।
डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, आयुष्मान योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और प्राथमिक एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की विश्वसनीयता को बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना में शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों व वेल्नेस सेंटरों को आकर्षक बनाते हुए वहां साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
डीएम ने निर्देश दिये कि जो चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य में शिथिलाता बरत रहे है और अपने कर्तव्य के प्रति असंवेदनशील हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य में लापरवाही न बरती जाये और जिन जगहों पर लक्ष्य के सापेक्ष कम टीकाकरण कार्य हुआ है वहॉ सुधार करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि फैमिली प्लानिंग का प्रतिशत कम होना एक गंभीर चिन्ता का विषय है इसको भी ध्यान से देखा जाना जरूरी है तथा आरसीएच पोर्टल पीएमएमवीवाई में महिलाओं व बच्चों के रजिस्ट्रेशन के प्रतिशत पर कमी को ठीक करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये।
उन्होंने आरबीएसके, एनबीसीपी, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम, एम0डी0आर/एक्स0डी0आर, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, एच0आई0वी0/एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जैम पोर्टल, इन्फेक्शन प्रिवेंशन ट्रेनिंग, कायाकल्प स्कोर्स आदि सभी बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श कर उपस्थित अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला मलेरिया अधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला एवं पुरूष व अन्य चिकित्साा अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment