newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने जीपीओ पार्क हजरतगंज के गांधी प्रतिमा पर दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के अभियुक्त को “जिस प्रकार का अपराध उस प्रकार की सजा” की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन प्रमुख श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी ने किया।

वक्ताओं ने अपने अपने सम्बोधन में कहा कि इस्लाम के जेहादी स्वरूप को पूरे विश्व पर मुख्यतः भारत वर्ष में घर घर पहुंचाने के लिए इस समय अरबियन देशों द्वारा अकूत धन संपदा खर्च की जा रही है। विभिन्न स्तर के जेहाद मुख्यरूप से मानवता को कलंकित करने वाला लव जिहाद और धर्मानंतरण का अभियान चलाया जा रहा है।अनेक हिन्दू बालिकाएं जिहादियों के विभिन्न प्रकार के प्रलोभनों की शिकार होकर ऐसे जंजाल में फंसकर अपने अस्तित्व को बरबाद करने के साथ -साथ अपनी जान भी गंवा रही हैं। इसका जीता जागता प्रमाण दिल्ली की श्रद्धा की बेरहमी से 35 टुकड़े करके हत्या का मामला है। घोर आश्चर्य का विषय है कि दलित बालिका के साथ हुए इस नृशंस हत्याकांड पर सारे वामपंथी, सारे दलित नेता एवम अन्य राजनैतिक दलों ने मुंह पर पट्टी बांध ली है। कहीं कोई प्रदर्शन कैंडल मार्च का नहीं होना बहुत गहरी साजिश का सूचक है।अगर हत्यारोपी गैर मुस्लिम होता तो भारत की बात छोड़िए, पूरे विश्व के जेहादी मानसिकता के समर्थकों द्वारा आसमान सर पर उठा लिया होता। इस हत्याकांड के लिए फास्टट्रैक कोर्ट द्वारा 50 दिन के भीतर फांसी की सजा दे देनी चाहिए।

भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के समक्ष कुछ प्रस्ताव तथा सुझाव प्रेषित किए, इनमें मुख्य रूप से
(१) लवजिहाद और धर्मानान्तरण को रोकने के लिए “जैसा अपराध वैसी ही सजा” का कठोर कानून बनाया जाए।
(२) शिक्षा पद्धिति में नैतिक मूल्यों के पठन- पाठन का समावेश किया जाए।
(३) क्रिशचियन/ जेहादी पाठ्यक्रम वाली पद्धति की शिक्षा को बंद किया जाए, क्योंकि यही समस्या का मूल कारण है।
(४) जितने भी लवजिहाद आदि के लंबित मामले न्यायालयों में हैं, उनका निस्तारण अधिकतम छह माह में करने की बाध्यता की जाए तथा ऐसे मामलों के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ न्यायालयों की अलग से स्थापना कर दोषियों को सजा दी जाए।
(५) पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्रिय तथा प्रभावशाली बनाया जाए ताकि अपराधी प्रवृति के लोगों में ख़ौफ रहे और वह अपराध करने से दूर रह सकें। लव जिहाद एवम धर्मांतरण में लिप्त व्यक्ति परिवार को भारत की नागरिकता से वंचित किये जाने का विधेयक संसद द्वारा पारित किया जाना समय की मांग है।
भारत रक्षा दल ट्रस्ट सरकार और प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि लवजिहाद की इन साजिशों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर भी गहन जांच कर दोषियों को चिन्हित कर दंड़ित करने हेतु करवाई प्रक्रिया को तीव्रतम गति से आगे बढ़ाएं। संगठन प्रमुख श्रीनिवास राष्ट्रवादी ने जागरूक नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में जहां कहीं भी लव जिहाद जैसे मामले की शंका हो, उसके बारे में संगठन को अवगत कराएं। अब संगठन लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर जनसमर्थन जुटाकर जागरूकता के अभियान को आगे बढ़ाएगा।

प्रदर्शन में जिन प्रमुख पदाधिकारियों ने इस घटना पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया उनमें महामन्त्री भागीरथी विश्वकर्मा, सहायक महामन्त्री कैप्टन मनोज कुमार राय एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष एहतेशाम सिद्दीकी एवं चन्दन सिंह भारत रक्षा दल ट्रस्ट सनातन सेना की अध्यक्ष सपना गोयल, संगठन के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनीत कुमार सक्सेना, महामन्त्री संगीता भट्ट, महिला प्रकोष्ठ की पूजा वर्मा रूबी श्रीवास्तव, नवीन चन्द्र श्रीवास्तव, उदयभान त्रिपाठी, दिनेश चौरसिया, प्रदीप त्रिपाठी प्रमुख हैं।

Posted in , ,

Leave a comment