newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दो अभियुक्त छह~छह माह के लिए जिला बदर

बिजनौर। थाना मण्डावली और थाना नजीबाबाद क्षेत्रांतर्गत निवासी दो अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है। इनमें जाकिर पुत्र जाफिर उर्फ लटूर नि० ग्राम जटपुरा बौण्डा थाना मण्डावली जनपद बिजनौर और माजिद उर्फ भूरा पुत्र अय्यूब नि० मौ० नई बस्ती पठानुपरा कस्बा व थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर शामिल हैं। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अभियक्तों को 3 (1) यू०पी० गुण्डा अधिनियम के तहत छह छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।

गौरतलब है कि जिला बदर से मतलब वह प्रशासनिक कार्यवाही है, जिसमें आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त व्यक्तियों को कुछ निर्धारित समय के लिए जिला से बाहर कर दिया जाता है। यह कार्यवाही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ज्यादातर चुनाव के समय की जाती है।

Posted in , , ,

Leave a comment