newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नशे के विरुद्ध, एक युद्ध

जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह वैसे तो अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से विशेष पहचान रखते हैं, इसके बिल्कुल विपरीत अपने हंसमुख व्यवहार के चलते सहयोगी और अधीनस्थ स्टाफ के अलावा आमजन में भी वह खासे लोकप्रिय हैं। कानून व्यवस्था मुकम्मल रखने के मोर्चे पर मुस्तैदी से डटे रहने के साथ ही समाजसेवा का जज्बा उनमें कूट कूट कर भरा हुआ है। इसी कड़ी में “नशे के विरुद्ध एक युद्ध” छेड़ते हुए उन्होंने अभियान चलाया हुआ है। इसकी सर्वत्र सराहना भी मुक्त कंठ से की जा रही है। खास बात यह है कि उन्होंने इस गीत को लिख कर एक नया संदेश देने का प्रयास किया है। इस गीत को स्वरबद्ध किया है अमन ने, जबकि वीडियो एडिटिंग की है सौम्या ने।

दिनेश सिंह एसपी बिजनौर
सुनिए, बिजनौर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह द्वारा लिखित एक गीत और जुड़िये उनके इस अभियान से!

विदित हो कि शासन ने एसपी डॉ धर्मवीर सिंह का छठीं वाहिनी मेरठ पीएसी में तबादला करने के साथ ही अमेठी के एसपी दिनेश सिंह को बिजनौर का एसपी बनाया था। 05 जुलाई 2022 को एसपी दिनेश सिंह ने जिले की कमान संभाली। वह वर्ष 2017-18 में एसपी ग्रामीण और एसपी सिटी के पद पर बिजनौर में तैनात रह चुके हैं।

Posted in , ,

Leave a comment