एसपी पूर्वी ने दिए लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के निर्देश
बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) धर्म सिंह मार्छल ने थाना धामपुर में विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में थाना धामपुर के सभी विवेचकों का अर्दली रुम किया गया। इस दौरान समस्त अप निरीक्षक/विवेचक उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने थाने पर लम्बित विवेचनाओं के अतिशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण, क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, थाना क्षेत्र में शान्ति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस बीच क्षेत्राधिकारी चांदपुर सुनीता दहिया ने आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए कस्बा क्षेत्र में पैदल गश्त की।

Leave a comment