दीपदान कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने लिया पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प
बिजनौर। अटल पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय आह्वान पर रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के पर्व पर एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत दीपदान कार्यक्रम गांधी प्रतिमा नगीना बिजनौर में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कामिनी दिवाकर की अध्यक्षता एवं कमलिनी अग्रवाल के संचालन में आयोजित किया जाएगा। मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने हमेशा वीरतापूर्वक झांसी की सुरक्षा की। 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित है, जिसे नई पेंशन एवं निजी करण के माध्यम से पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। महिला विंग जिलाध्यक्ष कामिनी दिवाकर ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने निडरता से बुराई का विरोध किया। आज एनपीएस एंंव निजीकरण से देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का कार्य किया जा रहा है।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिला प्रभारी मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में दीपदान कार्यक्रम के माध्यम से नई पेंशन एवं निजीकरण का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार से की गई है क्योंकि पुरानी पेंशन मे कार्मिकों एवं देश की अर्थव्यवस्था का हित है। सरकार द्वारा नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियो को 850 या 1250₹ की पेंशन देकर मजाक किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष उमेश राजपूत ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के संघर्षी जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। संगठन ने हमेशा नई पेंशन एवं निजीकरण का विरोध किया है जो अंत तक जारी रहेगा। पुरानी पेंशन व्यवस्था से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। कार्यक्रम में मीनाक्षी चौधरी कमलिनी अग्रवाल पिंकी अर्चना चौधरी कामिनी कौशल दिलशाद जहां रानी माधुरी राजपूत निशा पूनम माधुरी रश्मि पूनम चौधरी ऋतु प्रीति चौधरी, अंजू बाला, कमलेश कुमारी, इनू अग्रवाल, शबिया विभा तिवारी नाज मनीष कुमार सुधीर कुमार सुनील कुमार रविंद्र कुमार रामवीर सिंह सुबोध गुप्ता प्रदीप कुमार विशाल अनिल कुमार तिवारी धीरेंद्र कुमार तिवारी आदि ने संबोधित किया।
Leave a comment