newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस की मिलीभगत से चल रही सट्टे की खाईबाड़ी

नगीना (बिजनौर)। पुलिस की मिलीभगत से कस्बा रायपुर देहात में सट्टे की खाईबाड़ी का कारोबार चरम सीमा पर है। पुलिस खुलेआम इन कारोबारियों को खुला संरक्षण प्रदान कर रही है। बताया गया है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी सर्किल ऑफिसर नगीना इस सट्टे की खाई बड़े को बंद कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि रायपुर के मोहल्ला तकिया वाली मस्जिद पर एहसान और अकलीम नाम के दो व्यक्ति सट्टे की खाईबाड़ी को अंजाम दे रहे हैं। यह भी बताया गया है कि पहले सिपाही सुमित सटोरियों से पूरे थाने की पुलिस के लिए पैसा वसूल कर रहा था। अब स्थानांतरण के बाद भी वह वसूली में जुटा हुआ है। एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी थानाध्यक्ष नगीना देहात कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं हैं। एक सब इंस्पेक्टर इस मामले की जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। बताया गया है कि एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सट्टे का कारोबार बंद कराने के लिए कहा, लेकिन अभी तक भी उनके आदेश के अनुपालन में कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नगीना थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर सुमित को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग की है।

Posted in , , ,

Leave a comment